प्रजापति समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों के लिए नई शुरूआत

प्रजापति समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों के लिए प्रजापति मंथन की यह पहल सराहनीय है। इससे नई पीढ़ी को अपनी पसंद का जीवन साथी ढूंढने में बहुत मदद मिलेगी। आज के शिक्षित और उच्च शिक्षित युवा पीढ़ी को अपने योग्य जीवन साथी को ढूंढेन में अनेक परेशानियों का सामना करना पढ़ रहा है। समाज में इस प्रकार का माध्यम नहीं है जहां पर समाज की युवा पीढ़ी आकर अपने लिए जीवनसाथी ढूंढ सके। समाज की इसी समस्या को देखते हुए प्रजापति मंथन के संपादक प्रहलाद प्रजापति ने इस मंथन मेट्रोमनी वैवाहिक पोर्टल को बनवाया है। जिससे आने वाली पीढ़ी को उचित डिजिटल माध्यम मिल सके। और समाज का प्रत्येक युवा अपने लिए स्वयं जीवनसाथी ढूंढ सके।

इस उद्देश्य को सफल बनाने के लिए हमारे द्वारा कई प्रयास किये जा रहे है। प्रत्येक जिला मुख्यालय पर हमारे प्रतिनिधि को नियुक्त किया जा रहा है। जिससे अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचा जा सके तथा आरिजनल एवं प्रमाणित बायोडाटा उपलब्ध हो सके। हमारी इस पहल को सफल बनाने में सभी का महत्वपूर्ण योगदान है। इसे आने वाली पीढ़ी को बहुत मदद मिलेगी।

  8th July, 2025